फरीदाबाद:इमरजेंसी वार्ड में बिजली गुल, डाक्टरों ने मोबाइल रोशनी में किया इलाज
छह घण्टों तक गुल रही सिविल अस्पताल में की इमरजेंसी में बिजली फरीदाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद म
सिविल अस्पताल में मोबाइल टार्च रोशनी में इलाज करते डाक्टर।


छह घण्टों तक गुल रही सिविल अस्पताल में की इमरजेंसी में बिजली

फरीदाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद में स्थित बादशाह खान सिविल अस्पताल में करीब 6 घंटे तक बिजली गायब रही। बिजली गुल होने के चलते अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ही लोगों का इलाज करना पड़ा। यही नहीं अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भी करीब 6 घंटों तक अंधेरा छाया रहा, जबकि अस्पताल प्रशासन इस मामले पर खामोश ही रहा।

बिजली चले जाने के कारण मरीजों और तीमारदारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी के चलते मरीजों का बुरा हाल हो गया और मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए तीमारदारों को इलाज की फाइलों से उनका हवा करते नजर आए वहीं तीमारदारों ने शिकायत की कि यह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है कि आपातकालीन विभाग में छह घंटे तक बिजली गायब रहती है।

सिविल अस्पताल की बिजली सप्लाई को मुख्य लाइन से जोड़ा गया है, लेकिन बरसात के चलते आज अस्पताल में बिजली गुल रही, जिसके चलते आपातकालीन कक्ष में आने वाले मरीजों का इलाज डाक्टरों ने मोबाइल की रोशनी से किया। वहीं इस मामले को लेकर जब अस्पताल प्रबंधन से भी बात की गई और उन्हें अव्यवस्थाओं के बारे में भी बताया तो अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव