गुना: पहले दिन कम ही स्कूल पहुंचे छात्र, लेकिन उत्साह रहा ज्यादा
गुना, 26 जुलाई (हि.स.)। सोमवार से कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50 फीसदी उपस्थिति के साथ शुरू ह
कम उपस्थिति रही


गुना, 26 जुलाई (हि.स.)। सोमवार से कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50 फीसदी उपस्थिति के साथ शुरू हो गई हैं। शहर में पहले दिन स्कूलों में बहुत ही कम उपस्थिति रही, लेकिन जो बच्चे स्कूल पहुंचे उनका कहना था कि अब कक्षाएं नियमित लगना चाहिए। बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने फिलहाल कक्षा 11वीं और 12वीं में 50 फीसद उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते सोमवार से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले ही दिन सुबह से रिमझिम बारिश और सावन का पहला सोमवार होने के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत कम रही। इस दौरान छात्रों को कक्षाएं शुरू होने की जानकारी मैसेज एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी दी गई थी। इस संबंध में प्राचार्यों का कहना है कि आज पहला दिन और बारिश होने के कारण उपस्थिति कम रही है। संभवत: कल से उपस्थिति बढ़ जाएगी। अभिभावकों से मांगे सहमति पत्र पहले दिन स्कूल पहुंचे अनेक विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति पत्र लेकर भी नहीं पहुंचे। जिसके चलते स्कूल प्राचार्य ने उन्हें अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर आने के निर्देश दिए। कुछ स्कूलों में छपे हुए सहमति पत्र विद्यार्थियों को दिए गए हैं, जो अपने अभिभावकों से भरवा कर स्कूलों में जमा कराएंगे। अब हमारी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का कहना था कि अब जब सब कुछ सामान्य हो गया है तो स्कूलों में भी पढ़ाई व्यवस्थित शुरू कर देना चाहिए। श्रीराम कॉलोनी निवासी उत्कृष्ट विद्यालय स्कूल की छात्रा का कहना था कि अब कक्षाएं नियमित लगना चाहिए और प्रयास यह होना चाहिए कोर्स पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की जरूरत पड़े तो वह भी लगाई जाएं। इधर अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में अध्यापन कार्य कराने वाले स्टाफ का पहले वैक्सीनेशन होना चाहिए, ताकि बच्चे भी सुरक्षित रह सकें। इस बारे में शिक्षक पवन शर्मा ने बताया कि पहले ही करीब फीसदी बच्चे उपस्थित रहे। अब अगले कुछ दिनों में छात्रों की संख्या बढ़ जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक