लाहौल व कुल्लू में दूसरी दिन भी बर्फबारी
कुल्लू, 06 दिसंबर (हि.स.)। लाहौल- स्पीति जिले में रविवार से हो रही बर्फबारी के चलते जिला मुख्यालय क
लाहौल व कुल्लू में दूसरी दिन भी बर्फबारी


कुल्लू, 06 दिसंबर (हि.स.)। लाहौल- स्पीति जिले में रविवार से हो रही बर्फबारी के चलते जिला मुख्यालय केलांग में भी करीब 9 इंच बर्फ गिर चुकी है। अटल टनल नॉर्थ पोर्टल पर सिसु के अलावा कोकसर में भी करीब डेढ़ फुट बर्फ गिर चुकी है। दारचा में एक फुट बर्फ रिकॉर्ड की गई। बर्फबारी के थमने के बाद सिसु से जिला मुख्यालय केलांग तक सड़क बहाली का काम शुरू हुआ है।

बर्फबारी के बीच पर्यटक जमकर आनन्द उठा रहे हैं। बर्फबारी के आनन्द उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में एकाएक रौनक बढ़ गई है।

जिला लाहौल स्पीति में ही ऊंची चोटियों ने ही सफेद बर्फ की चादर नहीं ओढ़ी है बल्कि मनाली के साथ लगती ऊंची चोटियां, कुल्लू के साथ लगती लग व खराहल घाटी, मणिकर्ण घाटी, बंजार व जलोड़ी ज्योत सहित सभी पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है।

ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी व निचले भागों में भारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। आम आदमी का जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है।

उपायुक्त लाहौल - स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि बर्फबारी के चलते कुछ जगहों पर बिजली की व्यवस्था में भी बाधा पैदा हुई है। बिजली व्यवस्था को सुचारु करने के काम में बिजली बोर्ड लगा हुआ है। जल्द बिजली बहाली भी हो जाएगी।

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एडवाईजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों तथा सैलानियों को एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात्रि जलोड़ी जोत पर तीन इंच हिमपात रिकार्ड किया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण बाहरी राज्यों से लगातार सैलानियों की आमद बढ़ रही है, ऐसे में सैलानी ज्यादा रोमांच के चलते कई बार उन क्षेत्रों का भी रुख करते हैं जहां जान पर खतरा बना रहता है। ऐसे में सैलानी इस तरह जोखिम न ऊठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील