उदयपुर प्रशासन के आत्मीय स्वागत से अभिभूत हुए प्रभारी मंत्री रामलाल जाट
उदयपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभ
उदयपुर प्रशासन के आत्मीय स्वागत से अभिभूत हुए प्रभारी मंत्री रामलाल जाट


उदयपुर प्रशासन के आत्मीय स्वागत से अभिभूत हुए प्रभारी मंत्री रामलाल जाट


उदयपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सोमवार को उदयपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में पुलिस के जवानों ने प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने प्रभारी मंत्री रामलाल जाट का स्वागत किया। सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई भी की। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से प्रभारी मंत्री रामलाल जाट का मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया।

दो दिन के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर देवड़ा से जिले में चल रहे प्रशासन गांवों-शहर के संग अभियान को लेकर फीडबैक लिया। कलेक्टर देवड़ा ने प्रभारी मंत्री को जिले में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणा आदि की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान एडीएम सिटी अशोक कुमार, एसडीओ वल्लभनगर श्रवण कुमार राठौड़ सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान पूरे समय मंत्री रामलाल जाट मास्क पहने नजर आए और सभी से कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करने का संदेश दिया।

प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर देवड़ा को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ने को कहा। सर्किट हाउस से प्रभारी मंत्री एसआईईआरटी सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री का दायित्व मिलने के बाद रामलाल जाट पहली बार उदयपुर दौरे पर आए हैं। मंगलवार को भी प्रभारी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ ईश्वर