विराट कोहली देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान : इरफान पठान
मुंबई, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली द
Virat Kohli-Irfan Pathan-best Test captain India


मुंबई, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान हैं।

पठान की टिप्पणी तब आई जब भारत ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली। इस जीत के साथ ही भारत नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है।

कोहली ने ट्वीट किया, "जैसा कि मैंने पहले कहा है और फिर से कह रहा हूं कोहली भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान हैं! वह 59.09 जीत प्रतिशत के साथ शीर्ष पर हैं।"

कोहली सोमवार को खेल के प्रत्येक प्रारूप में 50 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली की इस उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उन्हें बधाई दी है।

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ''खेल के हर प्रारूप में 50 अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल करने वाला पहला खिलाड़ी बनने पर बधाई हो विराट कोहली..''

न्यूजीलैंड पर जीत का मतलब यह भी है कि भारत ने दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली है, और अब कोहली की टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का रुख करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील