डीएम ने इंडो - नेपाल बॉर्डर से जुडे़ सड़क निर्माण कार्य 20 दिसंबर तक निबटाने का निर्देश दिया
किशनगंज 06 दिसम्बर (हि.स.)। समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में किशनगंज जिलांतर्गत इंडो न
DM ne indo-nepal border


किशनगंज 06 दिसम्बर (हि.स.)। समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में किशनगंज जिलांतर्गत इंडो नेपाल सड़क निर्माण से संबंधित भू अर्जन तथा वृहत परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आज सम्पन्न हुई।

बैठक में समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा इंडो - नेपाल बॉर्डर से जुड़े अररिया- गलगलिया सड़क में अधिग्रहित भूमि पर सड़क निर्माण कार्य को 20 दिसंबर तक निबटाने का निर्देश दिया।साथ ही अधिगृहित होने वाली भूमि के एलपीसी निर्गत करने,उत्पन्न अन्य समस्याओं के निराकरण के बिन्दु पर ठाकुरगंज,दिघलबैंक और टेढ़ागाछ सीओ को विशेष निर्देश दिया गया कि 10 दिसंबर तक समस्याओं का निराकरण कराएं तथा अधिग्रहण से संबंधित लंबित कार्यों का निपटारा कराएं।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, ब्रजेश राम, ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम,लाइन डिपार्टमेंट के संबंधित पदाधिकारी,संबंधित सीओ व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुबोध