भारतीय सेना ने राजोरी के समोटे में आयोजित किया दंगल
जम्मू, 13 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और दूरदराज के क्षेत्रों के यु
भारतीय सेना ने राजोरी के समोटे में आयोजित किया दंगल


जम्मू, 13 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और दूरदराज के क्षेत्रों के युवाओं के बीच स्थानीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को राजोरी के समोटे में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान समोटे, फाल्नी, द्राज, चसाना, परगाल, लूनी दरमान, कोटरंका, कंडी और बुद्धल के गांवों से 45-55 किलोग्राम और 55-70 किलोग्राम की दो भार श्रेणियों के तहत कुल 50 व्यक्तियों ने दंगल प्रतियोगिता में भाग लिया।

दंगल प्रतियोगिता हमेशा भीड़ खींचने वाली रही है, जहां स्थानीय ग्रामीण अपने-अपने खिलाड़ियों के लिए जयकार करते हैं। लगभग 250 अवाम ने दंगल प्रतियोगिता देखी। प्रतियोगिता के अंत में दोनों भार वर्गों के विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया गया।

स्थानीय पारंपरिक खेल आयोजनों को बढ़ावा देने की इस शानदार पहल के लिए प्रमुख स्थानीय लोगों, गांव के बुजुर्गों, सरपंचों और पंचों ने भारतीय सेना के प्रति अपना हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। भारतीय सेना की ऐसी पहल भारतीय सेना और आवाम के बीच की खाई को पाटने में काफी मददगार साबित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान