Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के डबवाली रेलवे स्टेशन पर नकदी गबन के मामले में रेलवे पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी टिकट क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है। क्लर्क को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी क्लर्क ज्योति को राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गबन से जुड़े मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। यह मामला 2023 का है। आरोपी क्लर्क ज्योति पर करीब एक लाख 15 हजार रुपये कम जमा करने के आरोप लगे थे। इस मामले में जीआरपी एसपी अंबाला ने जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
टीम में हिसार रेंज के डीएसपी कृष्ण कुमार, सिरसा जीआरपी प्रभारी रणबीर सिंह व चरखी दादरी जीआरपी प्रभारी नरेश कुमारी को शामिल किया गया। विशेष टीम ने जांच के दौरान आरोपी क्लर्क को हनुमानगढ़ (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ज्योति से गहन पूछताछ की गई है।
इसके अलावा पुलिस ने गांव पीरखेड़ा में शराब ठेके से हजारों रुपये की राशि लेकर फरार हुए सेल्जमैन श्याम सुंदर निवासी बिहार को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। ओढां थाना प्रभारी अनिल सोढी ने बताया कि शराब ठेका मालिक कपिल पुत्र निहाल सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका सेल्जमैन श्याम सुंदर करीब 38 हजार रुपये की राशि लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma