Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 09 जनवरी (हि.स.)। पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के करकटा पंचायत में मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार ने लाभुक एवं ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा कूप निर्माण एवं मुर्गी शेड की योजनाओं की भौतिक जांच की। मौके पर लाभुक तथा ग्रामीणों उपस्थित थे। लाभुक की शिकायत थी कि पंचायत क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा मनरेगा कार्य सही तरीके से नहीं किया जाता है। योजना की जानकारी भी नहीं होती है। मजदूरी का कार्य भी नहीं दिया जाता है। भुगतान के अनुपात में कार्य नहीं किया जा रहा है और योजना में बिना कार्य किए राशि की निकासी की जाती है।
वेंडर जयप्रकाश रवि के द्वारा कूप एवं मुर्गी शेड सामग्री नहीं मिलने के कारण दो वर्षों से नहीं बन पा रहा है। लाभुकों को अपनी राशि लगाकर योजना निर्माण करने को पंचायत क्रियान्वयन एजेंसी एवं वेंडर के द्वारा कहा जाता है। लाभुकों ने बताया कि राजनाथ मेहता के कूप में पूर्व में 44264 मजदूरी का भुगतान कर दिया गया, किंतु निर्माण नहीं किया गया।
रामलाल मेहता के कूप में 122655 रुपये मजदूरी के रूप में निकाली गई है।
लाभुक अजय मेहता, यशोदा देवी, उपेंद्र कुशवाहा ने शिकायत की कि भेडर के द्वारा कोई सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी। मनरेगा कार्य ठेकेदारों द्वारा कराया जाता है। वेंडर जयप्रकाश की दुकान की जांच करने पर बंद मिली।
लोकपाल ने कहा कि संबंधित दोषियों पर मनरेगा कार्य में सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किए जाने के कारण विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जांच के क्रम में रोजगार सेवक, दिनेश गुप्ता, पंकज कुमार, संतोष कुमार एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार