माघ मेला में श्रद्धालुओं को दिखेगा समाज कल्याण मंत्रालय उप्र का मॉडल
प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में समाज कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश का प्रदर्शनी के लिए मॉडल तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी शनिवार को माघ मेला
माघ मेले में श्रद्धालुओं को दिखेगा समाज कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश का माडल


प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड में समाज कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश का प्रदर्शनी के लिए मॉडल तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी शनिवार को माघ मेला प्रभारी श्रृषिराज ने दी।

उन्होंने बताया कि समाज कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश की प्रदर्शनी के लिए माडल तैयार करने का अतिशीघ्र पूरा हो जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं जानकारी लेंगे और उत्तर प्रदेश का विकास माडल कैसे काम कर रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा। समाज कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश का माडल शिविर परेड ग्राउंड में किला मार्ग एवं संगम वापसी मार्ग के किनारे बनाया जा रहा है। इस माडल को तैयार करने वाले श्रमिकों का कहना है कि अभी इसे तैयार करने में दो दिन लगेगा। हालांकि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए इसे और पहले तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल