बंजार हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार
कुल्लू, 09 जनवरी (हि.स.)। पुलिस थाना बंजार के अंतर्गत हुई हत्या के मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टिकम राम (30) पुत्र कपूर सिंह नि
पुलिस


कुल्लू, 09 जनवरी (हि.स.)। पुलिस थाना बंजार के अंतर्गत हुई हत्या के मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टिकम राम (30) पुत्र कपूर सिंह निवासी गांव/डाकघर गाड़ा गुशैणी, तहसील बालीचौकी जिला मंडी, गोपी चंद (23) पुत्र उत्तम राम निवासी गांव टपनाली डाकघर गाड़ा गुशैणी, तहसील बालीचौकी जिला मंडी तथा डूर सिंह (26) पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव चाण्डी डाकघर घाटी, तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है।

तीनों आरोपियों को बंजार क्षेत्र से प्रक्रियानुसार गिरफ्तार किया गया है। घटना दो दिन पूर्व हुई थी जब बिहार राज्य का युवक चंडीगढ़ से टेक्सी के माध्यम से बंजार के गाड़ा गुशेनी में पहुंचा। जहां से वह महिला के साथ वापिस बंजार की तरफ आ रहा था। जब वह बाहु नामक स्थान पर पहुंचे तो कुछ लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई थी। घायल युवक ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि हत्या के इस मामले में फोरेंसिक टीम की मदद ली गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि इसी मामले में एक अन्य नाबालिग है। मृतक की पहचान दीपक झा (21) पुत्र विश्वजीत झा निवासी

जिला मुंडेर, बिहार के तौर पर हुई है।

एसपी ने कहा कि महिला सदमे में है तथा अस्पताल में भर्ती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह