संभल: चीनी मिल के सामने पेड़ से लटका मिला युवक का शव
संभल, 09 जनवरी (हि.स.)। बनियाठेर थाना क्षेत्र में चीनी मिल के सामने पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप। जिले के क्षेत्र थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला, एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हयातनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम जैरोई निवास
संभल: चीनी मिल के सामने पेड़ से लटका मिला युवक का शव


संभल, 09 जनवरी (हि.स.)। बनियाठेर थाना क्षेत्र में चीनी मिल के सामने पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप।

जिले के क्षेत्र थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला, एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हयातनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम जैरोई निवासी मुन्ना लाल का शव मझावली चीनी मिल के सामने एक पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक मझावली स्थित एक होटल पर काम करता था और रोज की तरह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसका शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। जिस तरह से शव बरामद हुआ है, उससे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली चन्दौसी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई। परिजनों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह साफ होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar