Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनभद्र, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक विजय सिंह गोंड़ के शव का गमगीन माहौल में शुक्रवार को गोंड़ीय आदिवासी परंपरा के अनुसार अंत्येष्टि कर दी गई। आदिवासी परंपरा में शव को दफनाने का रिवाज है। लंबी बीमारी के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक विजय सिंह गोंड़ ने एसजीपीजीआई लखनऊ में गुरुवार को अंतिम सांस ली थी।
परिजनों ने बताया कि गोंड़ का पार्थिव शरीर गुरुवार को देर रात उनके दुद्धी स्थित आवास पर पहुँचा और आम जनता के दर्शनार्थ रखा गया । यहां हजाराें लाेगाें ने अपने प्रिय नेता काे नम आंखाें से श्रद्धाजंलि देते हुए उन्हें याद किया। जिलाधिकारी बी एन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत नेता को प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ आनर भी पेश किया गया। प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ , छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम, एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार आदि सहित विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी