सुलतानपुर में पति की हत्यारोपित पत्नी गिरफ्तार
सुलतानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के थाना क्षेत्र हलियापुर में पति की हत्यारोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की है। थाना हलियापुर के पूरे लाला मजरे
पुलिस की गिरफ्त मे हत्यारोपित


सुलतानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के थाना क्षेत्र हलियापुर में पति की हत्यारोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की है।

थाना हलियापुर के पूरे लाला मजरे डोभियारा गांव में 19 दिसम्बर को गांव निवासी गया प्रसाद पुत्र संतराम चौहान और उनकी पत्नी मीरा पुत्री चैतराम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि गया प्रसाद जब खाना खाकर सो गया तो तभी मीरा ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त