Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों पर खड़े रहते हैं भारी वाहन
बागपत, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की संयुक्त बैठक की। इसमें निवेश मित्र योजना की समीक्षा की गई, जिसमें कुल 2417 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2112 आवेदन स्वीकृत तथा 162 आवेदन निरस्त किए गए। जिलाधिकारी ने निरस्त आवेदनों के कारणों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों पर खड़े भारी वाहनों को लेकर आरटीओ एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से चालान व कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इंडस्ट्री बेल्ट संगठन द्वारा कब्रिस्तान की पैमाइश न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, कानूनगो एवं लेखपाल की टीम गठित कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में पानी की टंकी को चालू कराए जाने की मांग पर बताया गया कि इसका एस्टीमेट भेजा जा चुका है तथा वित्तीय स्वीकृति के लिए पत्रावली कानपुर भेजी गई है। जिलाधिकारी ने शीघ्र स्वीकृति कर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बागपत में एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र के विकास की मांग पर जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि के चिन्हांकन हेतु उप जिलाधिकारी स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ करने तथा सोमवार को इस संबंध में विशेष बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। मै टेक्सटाइल द्वारा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग पर विद्युत विभाग को आवश्यक समाधान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नगर पालिका के साथ बैठक करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अस्पताल निर्माण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन भवनों के मानचित्र स्वीकृत नहीं हैं, वे अनिवार्य रूप से मानचित्र स्वीकृत कराएं तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसी तरह कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
इसके पहले व्यापार संघ की बैठक एसडीएम बड़ौत की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अधिशासी अधिकारी, जीएमडीआईसी, डीसी जीएसटी उपस्थित रहे। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने, कूड़े का निस्तारण स्वयं करने तथा सड़कों पर कूड़ा न फेंकने के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी