Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य जिले के तुर्कमान गेट इलाके में हुई पत्थरबाजी के मामले में एक और आरोपित इमरान को गिरफ्तार किया है। इसके साथ इस मामले में अब गिरफ्तार आरोपितों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। पुलिस का कहना है कि हिंसा भड़कने की एक बड़ी वजह सोशल मीडिया पर फैलाई गई भ्रामक और झूठी जानकारी थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने एक महिला सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह कार्रवाई उन 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान के बाद की गई है, जिन्होंने कथित तौर पर यह अफवाह फैलाई थी कि अदालत के आदेश पर चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान तुर्कमान गेट के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी