Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्णिया, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्णिया पुलिस ने शुक्रवार काे ट्रैक्टर लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लूटा गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है।
घटना 22 दिसंबर 2025 की रात की है, जब मधेपुरा जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ट्रैक्टर लूट लिया था। मामले में बनमनखी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने छापेमारी करते हुए कांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सहारसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र से लूटा गया ट्रैक्टर बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह