Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। धनबाद के सिंदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीएम कॉलेज के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डिनोबली स्कूल की वैन और एक स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं स्कूल वैन सवार स्कूली बच्चे भी घायल हो गए। सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिनोबली स्कूल की वैन स्कूल से बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए निकली थी। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी अचानक वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
स्कूटी पर सवार पुरुष और महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें पुरुष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वैन में चालक सहित कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। हादसे में वैन सवार कई स्कूली बच्चे और चालक घायल हो गए हैं।
वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा