लोहंडीगुड़ा में हुई जन चौपाल, अपर कलेक्टर ने की शिक्षा-स्वास्थ्य, पेयजल-बिजली की समीक्षा
​जगदलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा सुशासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में शुक्रवार को लोहंडीगुड़ा विकासखंड से जन चौपाल आयोजन की शुरुआत की गई। कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशों के तहत आज पूरा प्रशासनिक अम
अपर कलेक्टर ने की शिक्षा-स्वास्थ्य, पेयजल-बिजली की समीक्षा


​जगदलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा सुशासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में शुक्रवार को लोहंडीगुड़ा विकासखंड से जन चौपाल आयोजन की शुरुआत की गई।

कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशों के तहत आज पूरा प्रशासनिक अमला न केवल गांवों में मुस्तैद रहा, बल्कि उनकी रिपोर्टिंग भी गूगल फॉर्म के जरिए की गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुए निरीक्षण और दोपहर की चौपाल के बाद शाम को जनपद पंचायत कार्यालय में अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने समीक्षा बैठक लेकर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

लोहंडीगुड़ा विकासखण्ड में निर्धारित​ जन चौपाल के अनुसार सभी नोडल अधिकारी ठीक सुबह 10 बजे अपने आबंटित ग्राम पंचायतों में पहुंच गए थे। रिपोर्टिंग में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने एक अनूठा मापदंड तय किया था। अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वे गूगल फॉर्म में स्कूल, आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र, पेयजल व्यवस्था, सड़क इत्यादि अधोसंरचना विकास सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड प्रदाय स्थिति की प्रविष्टियां ही दर्ज करें। साथ ही विभिन्न लोक सेवाओं की उपलब्धता सम्बन्धी फीडबैक ग्रामीणों से प्राप्त किया जाए। ​मैदानी क्षेत्र में निरीक्षण के बाद दोपहर 1 बजे से ग्राम पंचायत स्तर पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस बार की चौपाल का मुख्य केंद्र बिंदु प्रधानमंत्री आवास योजना रही। अधिकारियों ने पहले ही आवास योजना के लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया था। चौपाल में उनके अधूरे आवासों और निर्माण में आ रही दिक्कतों पर सीधी बात हुई, जिससे मौके पर ही कई समस्याओं के समाधान के रास्ते खुले।

इस पूरे अभियान में टेक्नोलॉजी और समय की पाबंदी का विशेष ध्यान रखा गया। निरीक्षण अधिकारियों को हिदायत थी कि वे निर्धारित समय अवधि तक अनिवार्य रूप से निर्धारित गूगल फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। इसके पश्चात जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने प्रत्येक ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधाओं एवं अन्य जरूरी विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए दिन भर के निरीक्षण की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपाल में ग्रामीणों से मिली समस्या एवं शिकायतों का निराकरण समय सीमा के भीतर होना चाहिए।

बैठक के दौरान स्कूल, आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र, पेयजल व्यवस्था, सड़क इत्यादि अधोसंरचना विकास सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड प्रदाय स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में लक्षित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, महतारी वंदन योजना, सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करने के बारे में समीक्षा की गई। वहीं स्कूलों में मध्यान्ह भोजन तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार की सुलभता, समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य सहित अन्य लोक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम नीतीश वर्मा सहित ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे