संभल पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
संभल, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बहजोई कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के माल सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल
फोटो


संभल, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बहजोई कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के माल सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।

जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामलों में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा तथा क्षेत्राधिकारी बहजोई प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अभिषेक पुत्र बिल्ला और लक्की पुत्र गब्बर निवासी मोहल्ला गिहार बस्ती कस्बा व थाना बहजोई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। ये दिन में रेकी कर रात के समय दुकानों और मकानों को निशाना बनाते थे। बीते दिनों ग्राम ढकरी में स्थित एक दुकान से कुंमल, कर चीनी के कट्टे, बीड़ी के बंडल, एक टीन डल्ला तथा नकदी चोरी करने की घटना भी इन्हीं के द्वारा की गई थी।

08 जनवरी को खेतों में बने ट्यूबवेल से लोहे की कोनी और भारी पाइप चोरी करते समय ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मौके से एक सब्बल, एक पंप की कोनी और लगभग 20 किलो वजनी पाइप बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बहजोई कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो की दुकानों में और मकानों में सेंधमारी करके चोरी करते थे कल ग्राम ढकारी में टंकी का सामान और पाइप चुरा कर ले जा रहे थे जिन्हें ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़ लिया गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभिषेक और लकी है जिनके विरुद्ध पहले से मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar