सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर
खूंटी, 09 जनवरी (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्मापकना बाजार टांड के पास शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रफुल्ल एक्का (27 वर्ष) के रूप म
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर


खूंटी, 09 जनवरी (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्मापकना बाजार टांड के पास शुक्रवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रफुल्ल एक्का (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसाग चिरटोली का निवासी था।

वहीं घायल युवक रोशन तोपनो (34 वर्ष) तोरपा प्रखंड के कुलडा सेरंगटोली का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार प्रफुल्ल एक्का की ससुराल कुलडा सेरंगटोली में है। वह शुक्रवार को अपनी ससुराल आया हुआ था। बाइक बनवाने की बात कहकर वह रोशन तोपनो के साथ मरचा की ओर गया था। लौटने के क्रम में अम्मापकना बाजार टांड के पास एक बस ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें प्रफुल्ल एक्का की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घायल रोशन तोपनो को एम्बुलेंस की सहायता से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा