Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ 09 जनवरी (हि.स.)। पुलिस-जनता संबंधों को मजबूत करने और लोगों की शिकायतों का समय पर निवारण सुनिश्चित करने की पहल के तहत चल रहे जनसंपर्क कार्यक्रम थाना दिवस के अंतर्गत कठुआ पुलिस द्वारा घाटी, हटली, पुलिस स्टेशन बसोहली, मढ़हीन और मल्हार क्षेत्र सहित कई स्थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया।
कठुआ जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों की अध्यक्षता की गई। संबंधित क्षेत्रों के प्रमुख नागरिक समाज सदस्यों, पीआरआई और सम्मानित नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न स्थानीय मुद्दों और जन महत्व के मामलों पर प्रकाश डाला, जैसे किरायेदार सत्यापन, घाट्टी स्थित औद्योगिक मार्ग पर आधिकारिक बैरिकेडिंग की अनुपलब्धता, मादक पदार्थों की तस्करी, सीसीटीवी कैमरे लगाना, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था बनाए रखना आदि। इसी बीच स्थानीय लोगों को मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के बारे में भी जागरूक किया गया। उनसे अनुरोध किया गया कि किसी भी अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और सूचना को समय पर साझा करना सुनिश्चित करें। मलहार में प्रतिभागियों द्वारा एम्बुलेंस सेवाओं की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति में रुकावट और सड़क संबंधी समस्याओं जैसे कुछ स्थानीय मुद्दे भी उठाए गए। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिसिंग से संबंधित वास्तविक शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा जबकि नागरिक प्रशासन से संबंधित मुद्दों को शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ उठाया जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने दोहराया कि जनविश्वास बढ़ाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग आवश्यक है जिससे अपराध और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई मजबूत होती है। मादक पदार्थों के दुरुपयोग की समस्या पर विशेष जोर दिया गया और समाज से इस खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का आह्वान किया गया। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस ने बताया कि जिला पुलिस कठुआ जनता के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करने, पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और जिले को अपराध और सामाजिक बुराइयों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया