Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भदोही, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही के प्रभारी मंत्री डॉ. ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि 'जी रामजी' विकसित भारत की नयी सोच है। यह रोजगार की गारंटी है। उन्होंने देश के ग्रामीण परिवारों के लिए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।
वह भदोही के कलेक्ट्रेट सभागार में 'विकसित भारत-जी राम जी' कार्यक्रम के जागरूकता के लिए पत्रकारों से बातचीत किया और योजना पर विस्तार से अपनी बात रखी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि संसद द्वारा हाल ही में पारित ‘विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गांरटी मिशन ग्रामीणः जी राम जी अधिनियम’ देश के ग्रामीण परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। अब संशोधित नये स्वरूप में ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास,आजीविका, सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण और मजबूत होगा। 125 दिन ग्रामीण रोजागर की नयी गारण्टी, कृषि-मजदूरी समन्वय, राज्य सरकार के अनुसार अधिक से अधिक 60 दिन कार्य नहीं चलेगा कृषि सहयोग, बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान, समय पर मजदूरी का भुगतान और देरी होने पर मुआवजा भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि तकनीक के जरिए सशक्तिकरण करना, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, मोबाइल आधारित निरगारी,स्थानिक प्रौद्योगिकी सक्षम आयोजन, रियल, टाइम डैशबोर्ड, एआई आधारित विश्लेषण,नागरिक सहभागिता प्लेटफाम, इस अधिनियम के तहत गांव के सभी कार्य विकसित भारत राष्ट्रीय अवसंरचना स्टैक पर आधरित, ग्राम सभा द्वारा विकसित ग्राम पंचायत योजना, विकसित भारत पंचायत योजना में सभी योजनाओं का तालमेल किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्य की चार प्रमुख श्रेणीयां है, जल सुरक्षा और संरक्षण कार्य फोकस के कार्य, जल संरक्षण, भू-जल पुनर्भरण, सिंचाई, वाटरशेड विकास, जल-सोतो को पुनर्जीवन, वनीकरण, ग्रामीण अवसंरचना से जुडे कार्य-पुशपालन, मत्स्य पालन, सर्कुलर इकोनामी मॉडल से जुड़ी उत्पादक परिसम्पतियों, कौशल विकास, बाजार भण्डारण, आजीविका संवर्धन के कार्य, जलवायु परिवर्तन व प्रतिकूल मौसम से निपटने वाले कार्य, ये चारो क्षेत्र मिलकर विकस, सशक्तिकरण कन्वर्जेन्स और स्थायी आजीविका का आधार बनेंगे। उन्होंने बताया कि 'विभागों का एकीकरण और पारदर्शिता' इस अधिनियम के तहत गाँव के सभी कार्य विकसित भारत राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना स्टैक पर एकत्रित होंगे।
उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जो काम अभी चल रहे हैं, वो बिल्कुल सुरक्षित हैं। कोई भी काम रुकेगा नहीं, सब पहले की तरह पूरे होंगे। आगे वीबी-जी राम जी लागू होने के बाद, इसके हिसाब से नए काम शुरू हो जाएंगे। मतलब, काम में रुकावट नहीं-बल्कि ज्यादा मौके मिलेंगे। गाँव का विकास और तेज़ी से आगे बढ़ेगा। विकसित भारत-जी राम जी कानून पूरी तरह लागू होने पर आपको न केवल 125 दिनों का रोजगार मिलेगा, बल्कि अधिनियम के लागू होने पर नई बढ़ी हुई मजदूरी दरों का भी लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर सांसद डॉ0 विनोद बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, पूर्व विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, सहित जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, उपायुक्त राजाराम मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल