Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 09 जनवरी (हि.स.)। छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को महात्मा गांधी धर्मशाला परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जनवरी (रविवार) को बाघमुंडा में पांच जिलों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में वन भोज के माध्यम से एक बृहद बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खूंटी जिला की भी सक्रिय सहभागिता रहेगी।
बैठक में यह तय किया गया कि उक्त बृहद बैठक में पांचों जिलों को पिछड़ा वर्ग सूची में शून्य किए जाने तथा नगर पंचायत चुनाव में आरक्षण नहीं दिए जाने जैसे अहम विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी। साथ ही, भविष्य की रणनीति और आगामी कार्यक्रमों को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।
समाज के पदाधिकारियों ने खूंटी जिला के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 11 जनवरी, रविवार को सुबह 9:00 बजे बाघमुंडा पहुंचकर बैठक को सफल बनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा