रेड लाइट एरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,15 लड़कियां रेस्क्यू, 14 घर सील
सहरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। शहर के सहरसा जंक्शन के बगल स्थित भारतीय नगर खिरियाही इलाके में स्थापित रेड लाइट एरिया, में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है,जिसके तहत नाबालिक एवं बालिक 15 लडकियों का रेस्क्यू किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाए गए इस
छापेमारी


सहरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। शहर के सहरसा जंक्शन के बगल स्थित भारतीय नगर खिरियाही इलाके में स्थापित रेड लाइट एरिया, में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है,जिसके तहत नाबालिक एवं बालिक 15 लडकियों का रेस्क्यू किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाए गए इस सख्त कदम की भारतीय नगर क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने खुले तौर पर सराहना की है और इसे समाज हित में एक अहम पहल बताया है।यह सघन छापेमारी अभियान टाउन डीएसपी कमलेश्वरी प्रसाद के नेतृत्व और निगरानी में की गई।जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, क्षेत्र के अधिकांश घरों में ताले लटके हुए मिले। हालांकि अंदर लोगों की मौजूदगी की आशंका के चलते पुलिस ने ताले तुड़वाकर तलाशी ली।

उन्होने बताया कि बुधवार की रात चलाये गए अभियान में अब तक इस कार्रवाई में बालिग और नाबालिग मिलाकर कुल 15 लड़कियों को रेस्क्यू किया जा चुका है। रेस्क्यू की गई सभी लड़कियों को शेल्टर होम भेजने की प्रक्रिया जारी है। पूर्व में रेस्क्यू की गई लड़कियों की निशानदेही पर देह व्यापार के सत्यापन के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।फॉरेंसिक जांच के दौरान कई घरों से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।जो इस बात की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त माने जा रहे हैं कि यहां वर्षों से देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित हो रहा था।

उन्होने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग 14 घरों को सील कर दिया।साथ ही चिन्हित मकान मालिक पर कारवाई कर सील करने की प्रक्रिया की जा रही है।वहीं तलाशी के दौरान एक और बालिग लड़की को रेस्क्यू किया गया।ज्ञात हो कि विगत एक दिसंबर को ज्योति विवेकानन्द संस्थान द्वारा रेडलाइट एरिया में एचआईवी एड्स जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

संस्थान की निदेशिका ज्योति मिश्र नें बताया कि इस शिविर में एक सौ से अधिक लोगों की जांच हुई, जिसमें चार एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिले है।जो पुलिस कार्रवाई के बाद सभी फरार हो गई।जबकि पुलिस कार्रवाई में एक पोजिटिव लड़की का भी रेस्क्यू किया गया है।उन्होने बताया कि जांच शिविर के दौरान कुछ नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराये जाने की जानकारी हासिल हुई।जिसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारी को दी।उन्होंने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार