कठुआ एडमिन कप-डीआईसी 11 ने सीएमओ 11 को 6 विकेट से हराया
कठुआ 09 जनवरी (हि.स.)। जीडीसी कठुआ क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे कठुआ एडमिन कप में एक और रोमांचक लीग मुकाबला देखने को मिला, जहां डीआईसी 11 ने सीएमओ 11 को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर डीआईसी 11 ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना, जिसका फायदा उन्हे
Kathua Admin Cup - DIC 11 beat CMO 11 by 6 wickets


कठुआ 09 जनवरी (हि.स.)। जीडीसी कठुआ क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे कठुआ एडमिन कप में एक और रोमांचक लीग मुकाबला देखने को मिला, जहां डीआईसी 11 ने सीएमओ 11 को 6 विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतकर डीआईसी 11 ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना, जिसका फायदा उन्हें शुरुआत में ही मिल गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएमओ 11 ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। करुण भारती और अमित सिंह ने 35-35 रन बनाकर पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डीआईसी 11 के लिए, अमित शर्मा और गगन की अगुवाई में गेंदबाजी आक्रमण प्रभावी साबित हुआ क्योंकि उन्होंने नियमित अंतराल पर महत्वपूर्ण विकेट लेकर रन रेट को नियंत्रण में रखा। जवाब में डीआईसी ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में 142 रन बनाकर चार विकेट खो दिए। अमित सिंह (30 रन) और परमिंदर (36 रन) ने संयमित पारियां खेलीं और अटूट साझेदारी करते हुए टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। सीएमओ 11 के शरवन और अमित सिंह की अनुशासित गेंदबाजी के बावजूद, लक्ष्य अपर्याप्त साबित हुआ। अमित सिंह के बल्ले और गेंद दोनों से किए गए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया