Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के अंतर्गत किराए के मकान में प्रवासी व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की लोहे की पाइप से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम की जानकारी प्रधान ग्राम पंचायत नगरोटा सूरियां द्वारा पुलिस चौकी को दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन के पास कथोली-नगरोटा सूरियां रोड़ पर सतपाल निवासी कथोली की बिल्डिंग में रहने वाले प्रवासी व्यक्ति सोनू द्वारा अपनी पत्नी लक्ष्मी की लोहे की पाइप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएसपी ज्वाली एवं एसएचओ पुलिस थाना जवाली द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया। इसी बीच फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतका लक्ष्मी के शव को भी पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। व
हीं आरोपी सोनू के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी पति सोनू को गिरफ्तार कर आगामी जांच प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी जांच चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया