Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चतरा, 09 जनवरी (हि.स.)। सांसद कालीचरण सिंह ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। भेंट के दौरान सांसद ने चतरा लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जानकारी राज्यपाल को दी। सांसद ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति की ओर भी ध्यान दिलाया। कई प्रखंडों में चिकित्सकों और संसाधनों की कमी है। जिससे आम जनता को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है। शिक्षा व्यवस्था में भी शिक्षकों की कमी और विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी