Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



चतरा, 09 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त कीर्तिश्री ने शुक्रवार को हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत हिंदू, बौद्ध एवं जैन धर्मों के संगम स्थल के रूप में प्रसिद्ध कौलेश्वरी पर्वत पहुंची। यह स्थल अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। उपायुक्त पहाड़ चढ़कर प्राचीन मां कुलेश्वरी मंदिर में मत्था टेका। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों एवं मंदिर के पुजारियों से संवाद कर स्थल से जुड़ी समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली।
स्थानीय लोगों ने पेयजल, पार्किंग, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, शौचालय एवं संपर्क सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी की ओर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए पर्वत स्थित तालाब की नियमित सफाई, निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान पर्वत पर चढ़ने वाली सीढ़ियों के चौड़ीकरण एवं मरम्मती कार्य पर भी चर्चा की गई। पुजारियों ने बताया कि वर्षा ऋतु के समय श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आवागमन और ठहराव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पर उपायुक्त ने पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉटेज निर्माण कराने का निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी