Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू के बिशनाह क्षेत्र के बिजारू चक में ड्रग्स स्पॉट के अड्डों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने इलाके में रेड कर संदिग्ध गतिविधियों की जांच की और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।
एसपी हेडक्वार्टर इरशाद रात्रि ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार एरिया डोमिनेशन नाकाबंदी और सर्च ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों को संवेदनशील या एबंडेंट एरिया माना जाता है, वहां पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाती है और ग्राउंड रिपोर्ट जुटाई जाती है ताकि हालात का सही आकलन किया जा सके।
एसपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाना है। ड्रग्स खासकर चिट्टे जैसे नशे का कारोबार हमारे नौजवानों की नस्ल को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर किसी को भी ड्रग्स तस्करी या नशा बेचने से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाया जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई ड्रग्स तस्कर पुलिस की कार्रवाई के दौरान इलाके से फरार हो जाता है या सामने नहीं आता है तो उसकी तलाश लगातार जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों में रखे गए किरायेदारों की समय पर पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं। किरायेदारों की इंटरनेट वेरिफिकेशन फोटो और पूरा बायोडाटा संबंधित थाने में दर्ज होना बेहद जरूरी है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA