Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)। जम्मू में ऑपरेशन कामधेनु के तहत मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए झज्जर कोटली पुलिस ने मवेशी तस्करी के दो अलग-अलग प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। 8 जनवरी 2026 की दरमियानी रात को झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने 8 मवेशियों को रोका और बचाया तथा दो वाहन जब्त किए जिनका नाम महिंद्रा लोड कैरियर पंजीकरण संख्या जेके19ऐ-3092 और जेके19ऐ-5734 है और जिनका इस्तेमाल मवेशियों के अवैध परिवहन के लिए किया जा रहा था।
जब्त किए गए वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी पहचान मोहम्मद अशरफ भट पुत्र मोहम्मद जमाल भट निवासी मघम तहसील कोकरनाग जिला अनंतनाग और जावेद अहमद कसाना पुत्र अब्दुल कयूम निवासी काजीगुंड बकरवाल चक तहसील दुरू जिला अनंतनाग के रूप में हुई। दोनों को मवेशियों के अवैध परिवहन में संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली में धारा 223 बीएनएस और धारा 11 के तहत एफआईआर संख्या 04।2026 और 05 2026 दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA