Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 21 से 23 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) आयोजित की जा रही है।
सम्मेलन में झारखंड को मतदाता पंजीकरण और मतदाता सूची से संबंधित विषय पर व्याख्यान देने के लिए नामित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शुक्रवार को निर्वाचन सदन से 21 से 23 जनवरी, 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन से संबंधित सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयारियों के लिए एनएमएलटी और शिक्षाविद के साथ बैठक में बोल रहे थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आईआईसीडीईएम में व्याख्यान और भाग लेने के लिए सभी एनएमएलटी और शिक्षाविद समन्वय स्थापित कर समय पर तैयारियां करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 36 विषय समूहों पर विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की ओर से चर्चा की जाएगी।
उन्होंचने कहा कि आईआईसीडीईएम 2026 चुनाव प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत की ओर से आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में विदेशी मिशनों के सदस्य और चुनाव क्षेत्र के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक विशेषज्ञ शामिल होंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस सम्मेलन में झारखंड के आईआईएम, एएलयू, संत जेवियर्स कॉलेज और सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थान भी भाग लेंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में 36 विषय समूह और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञ इन चर्चाओं में योगदान देंगे।
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी ट्रेनिंग देव दास दत्ता, आईआईएम, रांची, संत जेवियर्स कॉलेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिक्षाविद सहित राज्य के एनएलएमटी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak