Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 09 जनवरी (हि.स.)। रेफरल अस्पताल तोरपा में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 621 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास
पदाधिकारी (बीडीओ) नवीन चंद्र झा, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो और रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ मिदेन मुंडू ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि स्वास्थ्य लोगों की आधारभूत आवश्यकता है। स्वस्थ जीवन से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। प्रमुख रोहित सुरीन ने कहा कि स्वास्थ्य मेला आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू ने बताया कि मेले में बीपी, शुगर, आंख, नाक, कान, गला सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और जरूरतमंदों के बीच मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ ही टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया। परिवार नियोजन को लेकर जागरूक दंपत्तियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिया गया।
स्वास्थ्य मेले के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू सहित कुल चार लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर मुखिया विनीता नाग, उप मुखिया राजू साहू, डॉ अंकिता, डॉ अर्चना, प्रेम प्रकाश सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा