सोमा मुंडा हत्याकांड की जांच करने खूंटी पहुंचे एडीजी
खूंटी, 09 जनवरी (हि.स.)। पड़हा राजा और अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा हत्याकांड की जांच करने गुत्थी सुलझाने के लिए रांची के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सह सीआईडी के एडीजी कौशिक शुक्रवार को खूंटी पहुंचे और एसपी मनीष ट
सोमा मुंडा हत्याकांड की जांच करने खूंटी पहुंचे एडीजी


खूंटी, 09 जनवरी (हि.स.)। पड़हा राजा और अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा हत्याकांड की जांच करने गुत्थी सुलझाने के लिए रांची के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सह सीआईडी के एडीजी कौशिक शुक्रवार को खूंटी पहुंचे और एसपी मनीष टोप्पो सहित गठित जांच टीम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से अब तक की है कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान हत्या के कारणों से जुड़े तमाम संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। आईजी मनोज कौशिक ने बताया कि हत्याकांड की जांच हर एंगल से की जा रही है। एसपी के निर्देश पर जांच टीम का भी गठन किया जा चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा और हत्याकांड में शामिल लोग गिरफ्तार किए जाएंगे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। टीम में खूंटी, सायको, मारंगहादा और मुरहू थाना प्रभारियों सहित कुल 10 से 12 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा