झरिया में हरियाणा पुलिस की दबिश, साइबर ठगी मामले में तीन हिरासत में
धनबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। झरिया में हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कतरास मोड़ स्थित विकास स्वीट्स और चौथाई कुल्ली इलाके में छापेमारी की। इस दौरान विकास स्वीट्स के मालिक अरुण प्रताप केशरी, राजू सिंह और अजय रवानी को हिरासत में लिय
जांच कर विकास स्वीट्स से बाहर आती हरयाणा पुलिस


धनबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। झरिया में हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कतरास मोड़ स्थित विकास स्वीट्स और चौथाई कुल्ली इलाके में छापेमारी की। इस दौरान विकास स्वीट्स के मालिक अरुण प्रताप केशरी, राजू सिंह और अजय रवानी को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हरियाणा पुलिस ने यह कार्रवाई 17 लाख रुपये के साइबर ठगी मामले को लेकर की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रगति केशरी की संलिप्तता को लेकर जांच चल रही है। उसी पर दबाव बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने उनके पिता अरुण प्रताप केशरी को झरिया थाना लाकर पूछताछ शुरू की है।

फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों से झरिया थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। हरियाणा पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा