Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव वर्मा ने आज 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के सूचना निदेशक नीतीश राजोरा, विशेष सचिव डॉ. नरूपा राय, विशेष सचिव संदेश कुमार गुप्ता, एडीसी जम्मू विधु शेखर के अलावा जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय मतदाता दिवस परिषद उच्च शिक्षा, विद्यालय शिक्षा, जम्मू विश्वविद्यालय, ऑल इंडिया रेडियो, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और मुस्कान फाउंडेशन और जिगर फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस दौड़, छात्रों की भागीदारी, परिवहन, राष्ट्रगान, चिन्हित स्थानों पर बैनर लगाना, स्वेप वैन के माध्यम से जागरूकता, राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ और संबंधित गतिविधियां शामिल थीं। बैठक में यह भी बताया गया कि कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 16 जनवरी को केएल सहगल हॉल में होगा।
जम्मू विश्वविद्यालय के अधिकारियों को 24 जनवरी को नव-प्रतिनिधित्व दिवस (एनवीडी) दौड़ आयोजित करने के साथ-साथ खेल आयोजन और रेडियो वार्ता एवं चर्चाओं का आयोजन करने का निर्देश दिया गया था ताकि आम जनता, विशेषकर छात्रों को चुनाव/मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जा सके। कॉलेज निदेशक को कार्यक्रम के प्रारंभ और समापन में राष्ट्रगान के लाइव प्रदर्शन की तैयारी करने को कहा गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता