Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--जलशक्ति राज्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी कड़ी हिदायत
हमीरपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में शुक्रवार को शाम राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता एवं विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष शकुन्तला निषाद व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद के विकास कार्याे एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में अन्ना पशुओं की समस्या, उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण, विकास कार्याे की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की गड्डा मुक्ति, राजकीय नलकूपों का संचालन, स्वास्थ्य व्यवस्था, कानून व्यवस्था, गौशालाओ की स्थिति आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी उर्वरक वितरण केन्द्रों पर खाद की उपलब्धता रहे और प्रत्येक किसान को जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध करायी जाए। खाद वितरण में किसी प्रकार की दलाली न होने पाए। रोस्टर के मुताविक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए। जनपद की चिकित्सा व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जाए। स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जाए। डॉक्टर्स बाहर की दवा कदापि न लिखें। यथा सम्भव चिकित्सीय जॉचें जिला अस्पताल में ही सुनिश्चित करायी जाएं। गौशालाओं में गौवंश का रख रखाव बेहतर ढंग से किया जाए। कोई भी गौवंश छुट्टा न दिखें। किसानों को वन गायों की समस्या से निजात दिलाई जाए। जनपद की कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए।
जरूरतमंद व पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनका ज्यादा से ज्यादा हित किया जाए। राजकीय नलकूपों का संचालन नियमित रूप से किया जाए। ताकि किसानों के फसलों की सिंचाई बाधित न हो। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण प्रॉपर किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता असंतुष्ट न हो। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रो में जलापूर्ति हेतु पुरानी टंकियों को पुनः संचालित करने तथा विभिन्न प्रकार के लीकेज दुरूस्त कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रिजवाना शाहिद सहित जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा