Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बारामूला, 09 जनवरी(हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ऊपरी गुलमर्ग इलाके में एक अग्रिम चौकी की ओर जाते समय फिसलकर नाले में गिरे सेना के दोनों पोर्टर मृत पाए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि घटना गुरुवार शाम को हुई जब दोनों कुली अनीता पोस्ट की ओर जा रहे थे जो क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण शीतकालीन कट ऑफ पोस्ट थी। बताया जाता है कि बर्फीले और फिसलन भरे इलाके से गुजरते समय कुलियों का संतुलन बिगड़ गया और वे एक नाले में गिर गए।
घटना के बाद, बचाव टीमों को तुरंत सेवा में लगाया गया और बेहद कठोर मौसम की स्थिति, गहरी बर्फ और कठिन इलाके के बावजूद एक खोज अभियान शुरू किया गया। लगातार प्रयास के बाद दोनों कुलियों के शव बरामद कर लिये गये।
मृतकों की पहचान मस्जिद अगन चंदूसा के गुलाम मोहम्मद दीदार के 27 वर्षीय बेटे लयकत अहमद दीदार और बारामूला जिले के पचार चंदूसा के जमाल यू दीन खटाना के 33 वर्षीय बेटे इशफाक अहमद खटाना के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रक्रिया के तहत आगे की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता