भाजपा ने श्रीनगर में मोर्चों और पार्टी प्रकोष्ठों के कामकाज की समीक्षा की
जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में महिला मोर्चा, किसान मोर्चा और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठकें आयोजित कीं। जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौ
भाजपा ने श्रीनगर में मोर्चों और पार्टी प्रकोष्ठों के कामकाज की समीक्षा की


जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में महिला मोर्चा, किसान मोर्चा और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठकें आयोजित कीं।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल और उनके साथ महासचिव अनवर खान ने बैठकों को संबोधित किया। बैठक में जम्मू-कश्मीर भाजपा के सचिव मुदस्सिर वानी और आरिफ राजा, कश्मीर के मीडिया प्रभारी साजिद यूसुफ शाह, कश्मीर के सोशल मीडिया प्रभारी सज्जाद रैना और सभी प्रकोष्ठों के सह-संयोजक बिलाल पर्रे उपस्थित थे।

जम्मू-कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा और किसान मोर्चा ने सुनीता रैना, नजीर गनी, इम्तियाज डार, मंजूर खान, फैयाज अहमद और अन्य सहित अपनी-अपनी जिला टीमों के साथ बैठकों में भाग लिया। सभाओं को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा की असली ताकत उसकी अनुशासित संगठनात्मक संरचना, वैचारिक स्पष्टता और जमीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव में निहित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आम लोगों के लिए ठोस लाभों में बदलने में मोर्चे और प्रकोष्ठ निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता