Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वन जीपी वन बीसी परियोजना के तहत आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले की ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए महिलाओं को बैंक पत्र व्यवहारी के रुप में तैयार करना था। प्रशिक्षण शिविर में जिले की 23 महिलाओं ने गहन प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर बैंकिंग कार्यप्रणाली के गुर सीखे।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर प्रशिक्षक महेन्द्र व्यास के द्वारा महिलाओं को डिजीटल बैंकिंग, वित्तीय लेनदेन, बीमा योजनाओं और ग्राहक सेवा कौशल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरसेटी निदेशक अनिमेष मालवीय ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षित महिलाएं अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में बैंक प्रतिनिधि के रुप में कार्य कर सकेंगी। इससे न केवल ग्रामीणों को बैंक जाने की असुविधा से राहत मिलेगी, बल्कि यह महिलाएं स्वयं भी आर्थिक रुप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगी। कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य बालमुकुंद जाटव, मधुसूदन नामदेव सहित प्रतिभागी महिलाएं शामिल रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक