Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी चुगलखोरी से परेशान है। कान फूंकने वालों से मैं कहना चाहता हूं, कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा। जीतू के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि सलाह चुगली नहीं होती। संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सलाह चुगली नहीं होती, संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती है। सभा में कोई कान में ऐसी बात कर रहा है तो जीतू पटवारी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अगर सलाह देंगे तो सलाह को चुगलखोरी मानेंगे। दिल्ली सलाह देगी तो उसे भी चुगली मानेंगे? बता दें कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा था कि कार्यकर्ता आते हैं कान में बोलते हैं मैं उतनी तेजी से डांटा। कान फूंकने वालों से मैं कहना चाहता हूं, कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा। छोटी मोटी बात होगी तो उनकी शिकायत सुनना मेरी जिम्मेदारी है। कान फूंकने वालों से मैं ये हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं, कांग्रेस की मजबूती के लिए कितना भी अपमान सहना मुझे पड़े मैं उसे स्वीकार करता हूं। गुटबाजी से परेशान जीतू ने कहा- कार्यकर्ताओं से अपील है कि मन में किसी तरह का खटास नहीं रखना है। वे देपालपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
तस्करी और गौ हत्या पर एनएसए की कार्रवाई
भोपाल में गो मांस मामले में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बहुत गंभीर मामला है, बजरंग दल ने प्रदर्शन कर ट्रक को रोका था। मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए था जो गो माता का मांस निकला है। गौ तस्करी गौ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। जो भी अधिकारी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। संपत्तियों को भी तोड़ा जाएगा किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। जितनी गौ माता की हत्या हुई उतने प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। नगर निगम के अधिकारी भी नहीं बचेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे