Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शाहपुरा थाने के सामने थिंक गैस की पाइपलाइन में लीकेज हो गया। मजदूरों द्वारा खुदाई के दौरान गैस की पाइपलाइन फूट गई, जिससे क्षेत्र में गैस फैलने लगी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने तुरंत सड़क पर आवागमन बंद कर दिया, जबकि थिंक गैस कंपनी की टीम ने तेजी से लीकेज पर काबू पा लिया। संभावित खतरे को भांपते हुए पूरे इलाके को कुछ समय के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया। समय रहते कार्रवाई होने से कोई हादसा नहीं हुआ और हालात सामान्य हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दाेपहर 2:45 बजे की बताई जाती है। शाहपुरा थाने के सामने से थिंक गैस की भूमिगत लाइन गुजर रही हैं। गुरुवार को यहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे। संभवत: खुदाई के दौरान पाइप लाइन फूट गई। इसके बाद तेजी से गैस निकलने लगी। गैस लीक होने की सूचना मिलते ही सबसे पहले मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस कर्मियों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए रास्ते को बंद कर दिया और लोगों को दूरी पर रहने की अपील की। संभावित खतरे को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में आवाजाही कुछ समय के लिए रोक दी गई। इसके बाद लीकेज घटनास्थल पर थिंक गैस कंपनी के कर्मचारी भी पहुंचे और तेजी से कार्रवाई करते हुए गैस लीकेज को नियंत्रित किया। कर्मचारियों की तत्परता से गैस लीकेज को बंद किया और लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, यदि समय रहते गैस लीकेज पर कंट्रोल नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और थिंक गैस कंपनी के कर्मचारियों की सतर्कता से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह सामान्य है और गैस सप्लाई को सुरक्षित तरीके से नियंत्रित कर लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वे दोपहर में शाहपुरा थाने के पास से गुजर रहे थे। तभी गैस लाइन से प्रेशर से गैस निकलने लगी। पास में ही थाना होने से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। वहीं, पास में ही बिजली कंपनी की एक फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। गैस कंपनी को भी सूचना दी गई। इसके बाद लाइन बंद कर दी गई ओर लीकेज को सुधारा जाने लगा। जिस जगह से पाइप लाइन गुजरी है, वहां रेसीडेंसियल एरिया है। घरों में गैस के कनेक्शन दिए गए हैं। लाइन लीकेज होने से लोगों में डर का माहौल बन गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। गैस सप्लाई को सुरक्षित तरीके से बहाल कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खुदाई जैसे कार्यों से पहले संबंधित विभागों से समन्वय जरूर किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे