Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चित्रकूट, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले की मऊ तहसील ने दिसम्बर माह में आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। कुल 350 तहसीलों में मऊ ने यह उपलब्धि लगातार दूसरी बार हासिल की।
इसी अवधि में चित्रकूट जिले की समग्र रैंकिंग 75 जनपदों में से 17वीं रही।
प्रदेश में चित्रकूट जिले की अन्य तहसीलों की रैंकिंग भी जारी की गई। इस माह मऊ तहसील के साथ-साथ मानिकपुर और राजापुर तहसीलों ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कर्वी तहसील 215 वें स्थान पर रही। मऊ तहसील को लगातार दूसरी बार यह सफलता उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राम ऋषि रमन की प्रभावी कार्यशैली और निगरानी के कारण मिली है। उनके प्रयासों से शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित हुआ है।
आईजीआरएस में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर एसडीएम राम ऋषि रमन ने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल या आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का ससमय निस्तारण करते हुए तहसील की इस रैंकिंग को बनाए रखना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल