Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलवल, 08 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19पर गोसेवा धाम अस्पताल के पास एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ट्रक की टक्कर के बाद हुआ, जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय कमल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के तुमोला गांव का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, कमल अपनी वैगनआर कार से देर शाम घर से फरीदाबाद की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गोसेवा धाम अस्पताल के पास कार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई मीटर तक घिसटती हुई पलट गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कार में फंसे कमल को बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस और एम्बुलेंस भी स्थल पर पहुंची। युवक को जिला नागरिक अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने गुरूवार को बताया कि मृतक के चाचा राजू की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस फरार चालक और ट्रक की तलाश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग