बरारी थाना के दो अपराधी को भागलपुर कारा से लिया जाएगा रिमांड पर
कटिहार, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के बरारी थाना क्षेत्र के दो सक्रिय अपराधियों पिन्टु यादव और लंबु यादव उर्फ विवेक यादव को भागलपुर कारा से रिमांड पर लिया जाएगा। ये दोनों अपराधी बरारी थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देने और जमीनों हड़पने के आरोप मे
बरारी थाना के दो अपराधी को भागलपुर कारा से लिया जाएगा रिमांड पर


कटिहार, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के बरारी थाना क्षेत्र के दो सक्रिय अपराधियों पिन्टु यादव और लंबु यादव उर्फ विवेक यादव को भागलपुर कारा से रिमांड पर लिया जाएगा। ये दोनों अपराधी बरारी थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देने और जमीनों हड़पने के आरोप में वांछित है।

पुलिस ने बताया कि पिन्टु यादव और लंबु यादव के खिलाफ बरारी थाना में कई मामले दर्ज हैं, ये दोनों अपराधी कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र में सक्रिय थे और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। कटिहार पुलिस की लगातार छापेमारी और दबिश के कारण ये दोनों अपराधी दियारा क्षेत्र छोड़कर भागलपुर के पीरपैती थाना क्षेत्र में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि कटिहार जिला के बरारी, भागलपुर के पीरपैती थाना पुलिस और एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई और इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पिन्टु यादव और लंबु यादव को भागलपुर कारा में रखा गया है और बरारी थाना पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने के लिए प्रक्रिया कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह