Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह के दौरान टोल प्लाजाओं पर राहगीरों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही भारी एवं हल्के वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं, जिससे रात्रिकालीन समय में वाहनों की दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को पेट्रोलिंग टीम द्वारा नियमित रूप से हटवाया जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
शीत ऋतु एवं कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए परियोजना निदेशक पंकज यादव द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसके अंतर्गत हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइटों को जलाने का समय सायं शाम पांच बजे से अगली सुबह आठ बजे तक निर्धारित किया गया है, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। इस व्यवस्था से रात्रिकालीन एवं प्रातःकालीन समय में यात्रियों को बेहतर दृश्यता प्राप्त होगी तथा आवागमन अधिक सुरक्षित हो सकेगा।
परियोजना निदेशक पंकज यादव ने बताया कि एनएचएआई, कानपुर द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के विभिन्न टोल प्लाजाओं पर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना तथा सुरक्षित यातायात के प्रति आमजन को जागरूक करना है।
अभियान के अंतर्गत रात में जायजा लेते हुए हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की जांच की जा रही है तथा खराब लाइटों को तत्काल दुरुस्त कराया जा रहा है। बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को टोल प्लाजाओं पर हेलमेट वितरित कर उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त एनएचएआई में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई जा रही है।
एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सड़क पर प्रत्येक व्यक्ति की जान की सुरक्षा से जुड़ा एक सतत प्रयास है, जिसे आगे भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप