Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)। उद्यान विभाग की भेषज विकास इकाई एवं भेषज संघ द्वारा बहादराबाद विकास खण्ड के सजनपुर पीली व बहार पीली श्यामपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर कृषकों को जड़ी बूटियों की खेती करने के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण शिविर में जिला भेषज समन्वयक राजीव कुमार ने बताया कि जड़ी बूटी प्रजातियों चन्दन, आंवला अश्वगंधा आदि के कृषीकरण वृक्षारोपण से संबंधित कृषकों को खेती की जानकारी देकर आर्थिकी में वृद्धि, विपणन आदि की समुचित जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि संबंधित कृषकों को इस प्रकार की खेती करने से जीवन शैली में भी अच्छा सुधार आएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाल, प्रधान रूबी देवी, प्रदीप सैनी, यशपाल सिंह, विभागीय अधिकारी राजीव कुमार, सचिव रणधीर गिरि, सीता, कपिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला