Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 08 जनवरी (हि.स.)। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने न्याय यात्रा निकाली। ऑल वेदर रोड से नागनी, धनपुर, चिन्यालीसौड़ मुख्य बाजार से पीपल मंडी तक नारेबाजी करते हुए विभिन्न संगठनों व स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध व्यक्त किया। गुरुवार को चिन्यालीसौड़ में ऑल वेदर से नागनी ,धनपुर, सुलिटांग , चिन्यालीसौड़ मुख्य बाजार से पीपलमंडी तक न्याय रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग की गई। सरकार के खिलाफ नारे प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की। पीपलमंडी में आयोजित सभा में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी सहित कांग्रेस नेता दर्शन लाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआइ जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के संगठन के बड़े नेता इस कांड में सीधे लिप्त हैं और उन्हें बचाने के लिए शुरू से ही सबूत नष्ट किए गए। भाजपा अपने बड़े वीआइपी नेताओं को बचाने के लिए जांच से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के बूथ अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन और प्रदेश प्रभारी तक इस मामले में लिप्त हैं, फिर भी सरकार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में माहौल गरमाया रहा। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, समाजसेवी सुमन बडोनी, कांग्रेस नेता दर्शन लाल, मनीष राणा, बिनोद बडोनी, सिद्धार्थ नौटियाल, प्रवीण गुनशोला सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल