Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 08 जनवरी (हि.स.)।
गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति ने गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों को दूर करने सहित पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है। समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्याएं हल करने की मांग उठाई है।
गुरुवार को गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति ने डीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि गोल्डन कार्ड व आयुष्मान कार्ड में विसंगतियों से पेंशनरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समिति ने विसंगतियों को दूर करने के साथ ही कैशलेस इलाज की सुविधा को सरल बनाते हुए कैबिनेट में प्रस्वावित वृद्धि को वापस लेते हुए ओपीडी सहित सभी जांच निशुल्क करने की मांग की।
उन्होंने सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की राशिकरण की कटौती 15 साल के स्थान पर 10 साल 8 महीने किए जाने के आदेश पारित करने की मांग की। समिति के पदाधिकारियों ने हिमाचल सरकार की तरह 65, 70, 75, और 80 साल की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स को 5 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त बढ़ोत्तरी देने की मांग की।
समिति ने सीएम से 1 जुलाई और 1 जनवरी को कार्यरत ऐसे पेंशनर्स जिन्हें 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त किया गया उनको उत्तर प्रदेश की तरह वेतनवृद्धि का लाभ 1 जनवरी और 1 जुलाई 2006 से प्रदान करने की मांग उठाई। इस मौके पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, सचिव जसपाल सिंह रावत, महासचिव सुरेश चंद्र बड़थ्वाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह