Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने गुरुवार को शहर की मलिन बस्ती गांधी नगर का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों से जनता की पेंशन, स्वच्छता व्यवस्था, टूटी सड़कों की मरम्मत और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने साफ-सफाई की खराब व्यवस्था पर नाराजगी जताई और नगर निकाय अधिकारियों को तत्काल सफाई अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि “मलिन बस्तियों को प्राथमिकता में रखकर कार्य किया जाए, क्योंकि सबसे अधिक जरूरत इन्हीं क्षेत्रों को है। यहां प्रभारी मंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई गलियों की सड़कें टूटी पड़ी हैं। रात में स्ट्रीट लाइटें न होने से असुविधा होती है। इस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने, स्ट्रीट लाइटें लगवाने के निर्देश दिए। देवा रोड ओवरब्रिज के नीचे निर्माणाधीन जल निकासी नाले का भी मंत्री ने निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता देखी और समय पर निर्धारित मानकों के अनुसार निर्माण पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाले का निर्माण तेजी से व बिना किसी लापरवाही के पूरा किया जाए। आस-पास के घरों और कालोनी वासियों की नालियों को इस नाले से कनेक्ट किया जाए जिससे सम्पूर्ण इलाके की जल निकासी हो सके और जलभराव की समस्या न होने पाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी